फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन के कुशल नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में जिलेे को पूरे प्रदेश मेें पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) केे तहत जिलें को कुल 1553 आवासों का लक्ष्य मिला था, जिसमें से 1478 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है।
ब्लाॅक एका, हाथवंत एवं मदनपुर के खण्ड विकास अधिकारी इस महत्वपूर्ण योजना में जिलाधिकारी के बार-बार निर्देशों के बाबजूद उदासीनता बरत रहें है। एका ब्लाॅक को कुल 312 आवासों का लक्ष्य मिला था, जिसमें से 289 ही पूर्ण किए गए है, 23 आवास अभी भी अवशेष है। वहीं हाथवंत ब्लाॅक को 264 आवास कुल आवंटित हुए थे, जिसमें से 241 आवास ही पूर्ण हुए है। जबकि मदनपुर ब्लाॅक को 161 आवास आवंटित हुए थे, जिसमें से 149 आवास ही पूर्ण हुए है।
जिलाधिकारी ने इन समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शेष आवासों को शीघ्र ही पूरा करें, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहेें। वहीं प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार द्वारा 301 आवंटित आवासों के सापेक्ष 297 आवासों को पूर्ण किया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हे सम्मानित करने की बात कहीं।
इसी तरह जसराना और अरांव ब्लाॅक के खण्ड विकास अधिकारियों ने उल्लेखनीय प्रगति दिखाई है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की यह जनहितकारी योजना है, इसमंे लापरवाही किसी प्रकार से बर्दाश्त नही की जाएगी, इसलिए जहां भी प्रगति कम है, वहंा के खण्ड विकास अधिकारी शीघ्र इस पर गम्भीरता से कार्य करें और शेष बचे आवासों को शीघ्र पूर्ण करें।