फिरोजाबाद। नगर में मुनिश्री के वर्षायोग के चार माह तक बहेगी धर्म की बयार। जिनालय में अनेकों धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम होंगे।
शीतलनाथ दिगम्बर जैन रत्न जिनालय नसिया में मुनि अमित सागर महाराज के अपने संघ के साथ वर्षायोग सम्पन्न होगा। जुलाई से अक्टूबर तक होने वाले वर्षायोग को भव्य बनाने के लिए वर्षायोग समिति का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष इंद्रकुमार जैन एल.आई.सी, महामंत्री अशोक कुमार जैन, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार जैन सरल को बनाया है।
कार्याध्यक्ष सतेन्द्र जैन साहू, मुकेश जैन पेट्रोल पंप, स्वागताध्यक्ष संजय जैन रैमजा, ऑडिटर, सचिन जैन, धीरेश कुमार जैन सिंघई, मुख्य संयोजक चन्द्रप्रकाश जैन, प्रदीप कुमार जैन एड., मीडिया प्रभारी राज जैन, आदीश जैन, अमन जैन को बनाया है। वर्षायोग कार्यालय नसिया जी प्रांगण में बनाया गया है। जिसका उद्घाटन विनोद जैन मिनेलीयम ने फीता काटकर किया। भगवान महावीर के चित्र का अनावरण राहुल जैन सिटीजन, दीप प्रज्वलित राजकुमार जैन ने किया।
वक्ताओं ने कहा कि बारिश के मौसम जुलाई से अक्टूबर में अनंत सूक्ष्म जीवों की स्वतः ही उत्पत्ति हो जाती है। उन सूक्ष्म जीवों की हमारे द्वारा जाने अनजाने में हिंसा न हो इसलिए समूचे भारत के सभी जैन संत जहां पर हैं वहीं पर रुक जाते हैं, कहीं भी बिहार नहीं करते हैं। तीन से सात जुलाई तक मंदिर प्रांगण में सिद्ध चक्र महामंडल विधान आयोजित किया जाएगा। जिसका समापन 8 जुलाई विश्व शांति महा हवन के साथ होगा। मुनि श्री के वर्षायोग की मंगल कलश स्थापना 9 जुलाई को प्रातः 8 बजे से होगी।
इस अवसर पर प्रवीण कुमार जैन, अरविन्द मित्तल जैन, मनोज कुमार जैन, राजकपूर जैन, डॉ. अमित जैन, अरुण कुमार जैन पीली कोठी, ललित मोहन रपरिया, रविन्द्र कुमार जैन, प्रमोद कुमार जैन, मुकेश जैन, जयप्रकाश जैन, रविश जैन, नीतेश अग्रवाल जैन, महेंद्र कुमार जैन, सतीश जैन गुलाब चंद्र जैन, नितिन जैन, राजीव जैन, मोहित जैन आदि उपस्थित थे।