फिरोजाबाद: मुस्लिम पार्षद पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप

-ठेका सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री ने की एसपी सिटी से शिकायत

फिरोजाबाद। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 61 के पार्षद पर ठेका सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसपी सिटी कार्यालय में तहरीर दी है। वह ठेका सफाई कर्मचारी की समस्या लेकर पार्षद के पास गए थे। 

ठेका सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री विकास चंद्र वाल्मीकि पुत्र ईश्वर चंद्र निवासी चंद्रवार गेट वाल्मीकि बस्ती थाना दक्षिण में निवास करते हैं। शनिवार को वह ठेका कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर वार्ड नंबर 61 के पार्षद रिहान से मिलने रामगढ़ गए थे। पार्षद से हाथ मिलाने के लिए जब उन्होंने हाथ आगे बढ़ाया तो उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हाथ नहीं मिलाया।

उसके बाद उन्होंने ठेका सफाई कर्मचारी आकाश पुत्र रमेश चंद्र की अनुपस्थिति दर्ज कराने को लेकर आपत्ति की तो पार्षद ने कहा कि जब तक वह मेरे घर के शौचालय को साफ नहीं करेगा तब तक मैं उसकी अनुपस्थिति लगाउंगा। विरोध करने पर उन्होंने पार्षद पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सफाई कर्मचारी एकजुट होकर एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने तहरीर देते हुए पार्षद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।