फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना उत्तर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस की जबाबी कार्यवाही मेें गोली लगने से घायल हो गया है। आरोपी को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना उत्तर प्रभारी संजुल पांडेय पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी संदीप उर्फ कुलदीप उर्फ चोवा निवासी चिरगंवा सिरगंवा थाना जलेसर जनपद एटा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की जबाबी कार्यवाही में संदीप के पैर में गोली लगी है। पुलिस को तलाशी में उसके पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। थाना उत्तर में चोरी, गैंग्सटर समेत तीन और थाना दक्षिण में बाइक चोरी के दो मुकदमें दर्ज है। इंस्पेक्टर ने बताया कि उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था।