फिरोजाबाद: मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की गोली से घायल

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन है। बदमाश के पास से असलाह कारतूस बरामद हुए है। 

थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी, फतेहाबाद रोड पर बरी चैराहे के निकट चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने पर नहीं रूका और भागने लगा। भागते समय युवक ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया, जबाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लग गई, जो घायल होकर गिर गया।

पकड़ा गया बदमाश सुमित दिवाकर पुत्र अनिल दिवाकर निवासी प्रेमनगर डाक बंगला थाना रसूलपुर है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 03 कारतूस एवं 01 खोखा बरामद हुआ हैं। वहीं थाना प्रभारी जसराना शेरसिंह ने गश्त के दौरान दहेज हत्या में वांछित चल रहे रंजीत पुत्र रजनेश निवासी बिलासपुर थाना जसराना को गिरफ्तार किया है।