फिरोजाबाद: मुठभेड़ में वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, सात बाइकें बरामद

-पुलिस की गोली से एक आरोपी घायल

फिरोजाबाद: मुठभेड़ में वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, सात बाइकें बरामद

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में वाहन चोरो के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में नारखी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से एक चोर घायल हुआ। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चोरो के पास से चोरी की सात बाइके बरामद की है। 

थानाध्यक्ष नारखी राकेश कुमार गिरी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, जैसे ही चैकिंग के दौरान दाऊदयाल स्टेडियम के पीछे पहुंचे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि झाड़ियों में बाइक चुराने वाले अभियुक्त छुपे है। पुलिस द्वारा ललकारने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जबाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक चोर के पैर में गोली लग गई और घायल होकर गिर पडा।

पुलिस ने घेराबंदी कर घायल चोर सहित तीन लोगों, जिसमें मुकेश उर्फ बाज पुत्र छोटेलाल, अजय नागर पुत्र उदल सिंह पानी गांव जसरथपुर थाना नारखी, सोनू यादव पुत्र कप्तान सिंह निवासी जेवड़ा थाना मक्खनपुर को गिरफ्तार किया है। चोरो के कब्जे से सात चोरी की बाइके, तमंचा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस की गोली मुकेश उर्फ बाज के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया। चोरो को उपर विभिन्न थानों के 17 मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन है।