फिरोजाबाद: नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

-दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दरोगा, आरोपी घायल

फिरोजाबाद। नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस की गोली से घायल हुआ है। उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आरोपी द्वारा की गई फायरिंग से एक उपनिरीक्षक घायल हुआ है। 

एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में 6 जुलाई को दर्ज मुकदमे के अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमों का गठन किया गया था। थाना प्रभारी रामगढ़ संजीब कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे तभी मुखबिर की सूचना पर हसमत नगर कब्रिस्तान में छापा मारा, वहां छिपे अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जिससे एक उपनिरीक्षक राजकुमार घायल हो गया।

पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी सुहेल उर्फ छोटू पुत्र अहजाज निवासी कोहिनूर रोड़ थाना रामगढ़ के पैर में गोली लग गई और वह घायलों को लेकर जिला अस्पताल आई है। पुलिस ने बताया कि गोली से घायल अभियुक्त ने मोहल्ले की नाबालिग बच्ची के साथ गलत काम किया था। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी। आरोपी में पास से असलाह, कारतूस बरामद हुए हैं।