फिरोजाबाद। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत नगर आयुक्त ने अधिकारियों संग वार्ड नं. 12 में मोहल्ला एलान नगर, झलकारी नगर का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान नगर आयुक्त ने लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया।
नगर आयुक्त रिषीराज ने वार्ड नं. 12 में मोहल्ला एलान नगर, झलकारी का निरीक्षण कर साफ-सफाई के साथ-साथ लोगों को डेंगू एवं मच्छरजनित रोगों के बारे में डोर टू डोर जाकर जागरूक किया गया। उन्होंने घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही कराई गई। साथ ही बताया कि डेंगू एवं अन्य मच्छरजन्य रोगों से बचाव हेतु घर के अंदर गमलों, छत पर पुराने कबाडं, टायरों, खाली बर्तनों, खाली ड्रमों, कूलर इत्यादि में जल का भण्डारण न होनें दे।
ऐसे छिपे हुए जलभराव वाले स्थलों पर जलभराव होने पर पानी में डेंगू का लार्वा पनपने की प्रबल संभावना होती है। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान खाली प्लाटों में जलनिकासी कराये जाने एवं समुचित सफाई के निर्देश दिये गये। क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक को वार्ड में सघन अभियान चलाकर फोगिंग, एण्टीलार्वा, पायरेथ्रिम, कीटनाशक इत्यादि का छिड़काव करायें जाने तथा डोर टू डोर लोगों से संपर्क करते हुए उन्हें मच्छरजन्य रोगों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अधिशासी अभियंता-जल सतीश कुमार, अवर अभियंता-जल मनोज कुमार, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक हृदेश कुमारी, स्वच्छता निरीक्षक विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।