फिरोजाबाद। नगर आयुक्त ने सैलई स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इनटेंक से पानी आने की स्थिति का जायजा लिया। जनता को पर्याप्त मात्रा में पानी मुहैया कराने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी ने जलकल विभाग के प्रभारी महाप्रबंधक सतीश कुमार, सहायक अभियंता जल रंजीत सिंह, जेई गोविंद, अशोक गौतम के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए, सैंड फिल्टर, सेटलिंग टैंक की व्यवस्थाओ ंको देखा है।
उन्होंने जलकल महाप्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता को प्रर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जायें। क्लोरीनेशन होना चाहिए। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

