फिरोजाबाद। शरद पूर्णिमा महोत्सव पर नगर के विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। मंदिरों को फूलों और विद्युत झालरों से सजाया गया था।
सोमवार को शरद पूर्णिमा महोत्सव पर शहर के कृष्णा पाडा स्थित बांके बिहारी मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, सदर बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर, राधामोहन के अलावा आर्चिड ग्र्रीन स्थित बांके बिहारी मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
प्रातःकाल से ही भक्तजनों ने पूजा अर्चना की। बिहारी मंदिर के महंत मुन्नालाल शास्त्री ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर बांके बिहारी का श्रंगार किया गया। वहीं मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी विद्युत झालरों एवं फूूल बंगलों से सजाया गया।
शाम को महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया। वहीं द्वारिकाधीश, राधामोहन मंदिर में झांकिया सजाई गई। देर रात तक भक्तों की भीड़ रही।