फिरोजाबाद। नगर में गणेश महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया हैै। मंदिरों, पांडालांें और घरों में विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण के मध्य गणेश जी को विराजमान किया गया। गाजे-बाजे के साथ विभिन्न स्थानों पर रथ यात्रा निकाली गई।
दस दिवसीय गणेश महोत्सव की बुधवार को प्रातः काल से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। सुहागनगरी में सैंकड़ों स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं विधि विधान के साथ स्थापित की गई है। विभव नगर, सुहाग नगर, महावीर नगर, आर्चिड ग्रीन, रामाकृष्णा, गणेश नगर, छोटी छपैटी, रामनगर, कोटला रोड, गांधीनगर, हुण्डावाला बाग, सदर बाजार, रसूलपुर के अलाव विभिन्न मौहल्लों में ढोल नंगाडों के साथ गणेश जी को लाया गया।
आर्चिड ग्रीन में नगर विधायक मनीष असीजा ने पूजा अर्चना कर महोत्सव का शुभारंभ किया। मोहल्ला छोटी छपैटी चन्द्रवार गेट पर विशाल प्रतिमाएं स्थापित की गई है। सभी जगह सुबह शाम आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।