- नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही
फिरोजाबाद। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एसएसपी के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा तीन पहिया, चार पहिया वाहनों को चलाने के लिए विशेष कार्य योजना लागू की है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में सीओ यातायात तेजस त्रिपाठी, यातायात प्रभारी महेश यादव ने मुख्य चौराहे जैन मंदिर पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए वाहन चालकों के लिए नई पहल शुरू की है। उन्होने बताया कि ऑटो, ई रिक्शा द्वारा मनमाने ढंग चलाने से यातायात की व्यवस्था बिगड रही है। यातायात बनाने के लिए जैन मंदिर से शिकोहाबाद की ओर जाने वाले ऑटो के लिए पुलिस द्वारा बेरीकेट कोन लगाकर निर्धारित क्षेत्र चिन्हित किया है।
ऑटो चालक क्रम से वाहनो को खडा कर सवारियों को बैठाकर रवाना होगें। जैन मंदिर से टूंडला और आगरा की ओर जाने वाले ऑटो चालक, टैक्सी चालकों के लिए नई व्यवस्था बनाई है। उनके लिए भी पुलिस ने कोन लगाकर जगह चिन्हित की है। जहां क्रम से वाहनों को लगाकर सवारियों को लेकर जाएगें।
इसी प्रकार नगर में जैन मंदिर से स्टेशन रोड, सदर बाजार जाने वाले ई रिक्शा, ऑटो चालकों के लिए मार्ग चिन्हित कर दिया है। इस कार्य में सहयोग न देने वाले, यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस कार्य से लगने वाले जाम से लोगो को निजात मिलेगी।