फिरोजाबाद: नंबर प्लेटो पर छेड़ाछाड़ करने वाले दस ट्रको का चालान

फिरोजाबाद: नंबर प्लेटो पर छेड़ाछाड़ करने वाले दस ट्रको का चालान

फिरोजाबाद। जनपद में एसएसपी के निर्देशन में चलाएं जा रहे यातायात माह में पुलिस ने गलत नंबर प्लेट लगाने, छेड़छाड़ करने वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाह की गई। मंगलवार को पचोखरा में 10 ट्रक का चालान किया गया। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया।

सीओ ट्रैफिक तेजस त्रिपाठी, यातायात प्रभारी महेश सिंह ने चेकिंग के दौरान गलत नंबर प्लेट लगाने वाले 10 ट्रकों का चालान किया गया है। इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना, अवैध खनन, परिवहन पर रोक लगाना तथा अपराधों में उपयोग किए जाने वाले वाहनों की पहचान कर कार्रवाई करना है। टीआई महेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को यातायात नियमों के उल्लंघन पर तीन वाहन सीज किए गए हैं। 884 वाहनों का चालान किया गया है।