फिरोजाबाद: नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति छात्राओं को किया जागरूक

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति योजना के तहत छात्राओं को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में 125 छात्राओं ने भाग लिया।

प्राचार्य प्रोफेसर रेनू वर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाइयों द्वारा मिशन शक्ति के पांचवें चरण का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओ को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के बारे में जागरूक किया। उन्होने बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में भी अवगत कराया। साथ ही छात्राओं को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ माधवी सिंह और डॉ अंजू गोयल ने किया।

कार्यक्रम में प्रो. विनीता गुप्ता, प्रो. प्रीति अग्रवाल, डॉ नूतन राजपाल, डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी, डॉ प्रिया सिंह, डॉ संध्या चतुर्वेदी, डॉ पूजा सिंह, डॉ शालिनी सिंह, डॉ अर्चना अग्रवाल, डॉ नीतू सिंह आदि मौजूद रहीं