फिरोजाबाद। मद्यनिषेध विभाग आगरा एवं एनजीओ जीवन फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नशा विरोधी जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।
हेम कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित गोष्ठी में विमल कुमार, सहायक मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी आगरा ने कहा कि देश में नशीले पदार्थों का बढ़ता प्रचलन एक गंभीर सामाजिक चुनौती है। नशा युवाओं के उज्जवल भविष्य को नष्ट कर देता है, इसलिए विद्यार्थी स्वयं सजग रहें और समाज में जागरूकता फैलाएं।
उन्होंने नशे के प्रति विद्यार्थियों को सतर्क रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती का विशेष सहयोग रहा। जीवन फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि युवाओं में जागरूकता ही नशे के खिलाफ़ सबसे सशक्त हथियार है।
इस अवसर पर मद्यनिषेध पोस्टर, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को विभाग द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण उपाध्याय, शिक्षकगण मयंक, प्रतीक, नितिन, रीना एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।