फिरोजाबाद: नसिया जी मंदिर में वर्षा योग कार्यक्रम नौ से होगा प्रारम्भ

फिरोजाबाद। मुनि अमित सागर महाराज का ससंघ वर्षा योग नौ जुलाई का नसिया जी मंदिर में प्रारम्भ होगा। जिसमें चार माह तक महाराज श्री प्रवास करेंगे और अपनी वाणी से लोगों का लाभांवित करेंगे।

मुनि अमित सागर महाराज ने नसिया जी जैन मंदिर में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नौ जुलाई को वर्षा योग स्थापना दिवस कलश स्थापना के साथ प्रारम्भ हो जायेगा। जिसमें नित्य जैनाभिषेक, शांतिधारा, पूजन, ध्वजारोहण, मंडल उद्घाटन आदि कार्यक्रम सम्पन्न होगे। 10 जुलाई को गुरूपूर्णिमा पर्व, 11 को वीरशासन जयंती मनाई जायेगी। इसके अलावा चार माह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

वार्ता के दौरान इंद्र कुमार जैन महामंत्री, अशोक कुमार जैन कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार जैन, मुख्य संयोजक चंद्रप्रकज्ञष जैन, मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज, राज जैन आदि मौजूद रहे।