फिरोजाबाद: नवागत कबड्डी प्रशिक्षक शशी प्रभा का खिलाड़ियों ने किया स्वागत

फिरोजाबाद। दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में कबड्डी प्रशिक्षक शशी प्रभा ने चार्ज ग्रहण कर लिया। शशी प्रभा ने बताया कि अब दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में कबड्डी के खिलाड़ियों को प्रतिदिन प्रातः 5.30 से 8.30 तक तथा शाम को 4,00 बजे से 7 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कबड्डी के खिलाड़ी अति शीघ्र जिला खेल कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराए और प्रशिक्षण प्राप्त करे। नवागत कबड्डी प्रशिक्षक का मंगलवार को कबड्डी तथा एथलेटिक्स के खिलाड़ियों ने फूल मालाओं व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि कबड्डी के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही कबड्डी की जिलास्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी। इस अवसर पर प्रशिक्षक अभिषेक यादव एवं खिलाड़ी मौजूद