फिरोजाबाद: नवजीवन सोसायटी के रक्तदान शिविर में 50 से ज्यादा युवाओं ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद। नवजीवन सोसायटी द्वारा ग्लोबल चैरिटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा में अपना योगदान दिया।

गुरूवार को नवजीवन सोसायटी द्वारा ग्लोबल चैरिटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने ब्लड डोनेट कर संकल्प लिया कि अब से प्रत्येक चार महीने में नियमित रूप से रक्तदान करेंगे, ताकि थैलेसीमिया पीड़ितों और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। शिविर में 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में संरक्षक रामनिवास वर्मा, निहारिका सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र निषाद, सचिन, रोहित कुमार, मीडिया प्रभारी राशनकांत राठौर, मुकेश कुमार, देवेंद्र कुमार, देवीचरण, विनय कुमार, विवेक कुमार, श्रीनिवास, जय सिंह, रामकुमार, संदीप गुप्ता, अमित वर्मा, पूनम निषाद, अनिल कुमार, राहुल वर्मा, चंदन कुमार, गौरव कुमार, राहुल, शुभ गुप्ता, शशांक, बंटू, धर्मेंद्र मौजूद रहे।