फिरोजाबाद: नवरात्रि व रामलीला मंचन को लेकर प्रशासन सतर्क

-थाना उत्तर में पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित

फिरोजाबाद। आगामी नवरात्रि और रामलीला मंचन को लेकर शहर का माहौल सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन पर थाना उत्तर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद और सीओ सिटी अरुण कुमार चैरसिया ने की। बैठक में शहर के सैकड़ों की संख्या में लोग, समाजसेवी, धर्मगुरु और विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। अधिकारियों ने सभी से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की और प्रशासन की ओर से सुरक्षा तैयारियों की जानकारी दी।

एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नवरात्रि में लगने वाले पंडालों और रामलीला मंचन के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर भ्रामक सूचनाएँ फैलाने वालों और अराजक तत्वों पर रहेगी। वहीं, सीओ सिटी अरुण कुमार चैरसिया ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। बैठक में अधिकारियों ने साफ किया कि धार्मिक आयोजनों की व्यवस्था के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि त्योहार का आयोजन शांति और भाईचारे के माहौल में संपन्न हो सके।