फिरोजाबाद: निबंध प्रतियोगिता एवं अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद: निबंध प्रतियोगिता एवं अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता एवं अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 175 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी छात्राओं ने ’देश निर्माण में पटेल का योगदान’ विषय पर निबंध लिखकर अपने विचारों को अभिव्यक्ति दी। 

कार्यक्रम में मनीष चौधरी ने लौह पुरुष के जीवन चरित्र को उजागर करते हुए आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत एवं कौशल विकास आदि बिंदुओं पर अपने विचारों को साझा करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी। वहीं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने मंचासीन अतिथियों का बैज व पटका लगाकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजयी स्वयं-सेविकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ माधवी सिंह,ं डॉ अंजु गोयल मौजूद रही।