फिरोजाबाद। 125 वीं हंस जयंती के उपलक्ष में बाबा श्याम चेरिटेबिल सोसायटी के सहयोग से निशुल्क खून जांच शिविर हंस सत्संग आश्रम रसीदपुर कनेटा पर लगाया गया। जिसमें सैकड़ो भक्तों ने खून की जांच कराई। हंस सत्संग मंदिर प्रभारी साध्वी दुयेता बाई ने भक्तों के साथ अपना खून जांच कराया। इस दौरान बाबा श्याम चौरिटेबल सोसायटी एस.एन. पैथोलॉजी के अध्यक्ष रामनिवास यादव, प्रबंधक सचिव चमन यादव, मैनेजर नितिन कुमार, जयदेव सिंह, राजपाल, मनोज कुमार, शंकर भाई, चंद्रपाल, सर्वेश कुमार, ब्रजराज एवं समस्त प्रेमी भक्तों का सहयोग रहा।
फिरोजाबाद।: निःशुल्क खून जांच शिविर में सैकड़ों भक्तों ने कराया ब्लड टेस्ट

