फिरोजाबाद। सरकार द्वारा पावर कारपोरेशन का निजीकरण कराने के विरोध में विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति, राज्य परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने एक दिवसीय धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंदोलन को आगे बढाने का आवाहन किया है।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन एवं विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ की विरोध सभा 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र सहजलपुर शिकोहाबाद पर हुई। जिसमें महामंत्री अनिल कुमार राठौर ने कहा निजीकरणका टेंडर होते ही समस्त कर्मचारी जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार है और 100 से ज्यादा लोगों ने जेल जाने के लिए संकल्प पत्र भर कर दिया है।दक्षिणांचल वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंधन द्वारा जनपद फिरोजाबाद में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों का वेतन होल्ड करके तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाया है।
संघ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा बिजली का निजीकरण होने से बिजली की दरों में वृद्धि होने के साथ-साथ आने वाले समय में कर्मचारियों के सामने नौकरियों का संकट होगा। राज्य विद्युत परिषद अवर अभियंता संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जेई संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, सचिव लोकेंद्र पाठक ने कहा कि टेंडर जारी होते ही सभी कर्मचारी जेल भरने के लिए तैयार हो जाएंगे।
बैठक में एसडीओ सत्यप्रकाश सिंह, जेई रामयज्ञ, बबलू गौतम, अनिल कुमार यादव, नमेंद्र कुमार, स्वतंत्र यादव, हरीश सोनी, देवेंद्र कुमार बघेल, कयामुद्दीन खान,राजकमल, कौशल धनगर, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार सिंह, प्रीतम सिंह राणा, राजू कुमार, आशुतोष गुप्ता, ओपी बघेल, मनीष बाबू आदि मौजूद रहे।