फिरोजाबाद। अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए थाना एका पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने वाले दो अंतरराज्यीय शातिर अभियुक्तों को अवैध असला व अन्य सामान सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 06 डेबिट कार्ड, 01 क्रेडिट कार्ड, 02 आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड, 06 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, अवैध असलहा-कारतूस और रैकेट संचालन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में थाना एका पुलिस टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस ने ग्राम सिंहपुर उडेसर थाना एका निवासी गुलशन पुत्र विजयपाल सिंह और रोहित कुमार पुत्र रामनिवास सिंह को नगला धारू नहर पटरी से दबोचा।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों अभियुक्त गूगल प्लेटफॉर्म पर सेक्स वेबसाइटों के जरिए ऑनलाइन कस्टमर से संपर्क कर उनकी पसंद अनुसार महिलाओं और लड़कियों की फोटो भेजते थे। इसके बाद एडवांस पैसा लेकर ग्राहक के बताए स्थान पर लड़कियों को अपनी स्विफ्ट कार (यूपी 82 एएक्स 4746) से पहुंचाते थे। यह गिरोह लंबे समय से अंतरराज्यीय स्तर पर तथा जनपद के भीतर सक्रिय था।
थाना एका पुलिस ने गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 227/25 व 228/25 धारा 143(2) बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट व 67 आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से जनपद में सक्रिय सेक्स रैकेट पर बड़ा प्रहार हुआ है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्य भी गिरफ्त में होंगे।
-कैफे संचालकों के फोन में कैंद है इस तरह कई रैकेंट
जनपद में इस प्रकार के कई कैंफे मौजूद है, जो अवैध तरीके से कैफे के अंदर केबिन बनाकर अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देते है। साथ ही कैफे संचालक सैक्स रैकेट अवैध धंधो में सम्मलित है। अगर जनपद का पुलिस प्रशासन कैफे संचालको को चिंहित कर औचक निरीक्षण करें, तथा उक्त संचालको के मोबाइल फोन की गहनता से जांच पड़ताल करें, तो इस प्रकार के सैक्स रैकेंटो के कई खुलासे हो सकते है।