फिरोजाबाद: पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित

फिरोजाबाद: पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित

फिरोजाबाद। ए.के. डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद में अस्मिता एथलेटिक्स लीग के जसराना विधायक ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया। जिसमें राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता शिवम यादव, नॉर्थ ज़ोन कांस्य पदक विजेता रामकेश यादव, राष्ट्रीय एथलीट सचिन राजपूत, सोमेश कुमार तथा तांग-ता खेल के पदक विजेता रोहित यादव को सम्मानित किया गया।

जसराना विधायक सचिन यादव ने कहा कि अस्मिता एथलेटिक्स लीग फिरोजाबाद में पहली बार आयोजित की जा रही है। जिसमें फिरोजाबाद प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा। प्रो जसवंत सिंह ने अस्मिता एथलेटिक्स लीग के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह लीग देश भर में महिलाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त करने का एक उत्कृष्ट मंच है।

भारत के 300 जिलों में आयोजित यह प्रतियोगिता महिला एथलीटों को आगे बढ़ाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामपाल सिंह ने कहा कि ए.के. डिग्री कॉलेज की प्रबंधन समिति और हमारी पूरी टीम इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण समर्पण से कार्य कर रही है।