फिरोजाबाद। दिगम्बर जैन पद्मावती पुरवाल पंचायत की बैठक में आगामी कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की गई। मुंशी बंशीधर जैन धर्मशाला गली लोहियान में आयोजित बैठक का शुभारंभ णमोकार मंत्र के साथ हुआ। डॉ निर्मल जैन एड, प्रमोद जैन, चक्रेश जैन, अशोक जैन तुलसी बिहार, डॉ धीरेन्द्र जैन ने भगवान महावीर के चित्र का अनावरण कर उनके सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। महामंत्री प्रदीप जैन पीपी ने विगत पंचायत सभा के मूल संविधान को संशोधन हेतु पटल पर रखा। कार्यकारिणी सदस्यों से सुझाव मांगे। संयोजक संजय जैन पीआरओ ने कहा कि पंचायत सभा का यह संविधान देश की आजादी से पहले का है और यदि सभा इसमें संशोधन करना चाहती, तो सबसे पहले एक संविधान सभा का गठन किया जाये। बैठक में सुनील जैन, डेविड जैन, सुधीर कुमार जैन, आकाश जैन, सुनील जैन, मनीष जैन, जितेंद्र जैन, आदीश जैन, विजय जैन एड, दीपक जैन आदि मौजूद रहे
फिरोजाबाद: पद्मावती पुरवाल पंचायत सभा ने कार्यक्रमों पर की चर्चा
