फिरोजाबाद: पालकी पर सवार होकर निकले राजाधिराज बाबा महाकाल

-यात्रा मार्ग में शिवभक्तों ने की पुष्प वर्षा, उतारी आरती

फिरोजाबाद। नगर में राजाधिराज बाबा महाकाल की पालकी गाजे बाजें के साथ निकाली गई। पालकी में सवार बाबा महाकाल निकले दर्शन देने। भक्तजन बाबा की पालकी को अपने कंधे पर रखकर चल रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उज्जैन से आए बाबा महाकाल की आरती उतारी गई। पालकी यात्रा मार्ग रंग बिरंगी लाइटों से सजा गया था, जो कि अलग ही छटा बिखेर रहा था।  

बाबा महाकाल मित्र मंडल समिति के तत्वाधान में सातवीं पालकी यात्रा सावन मास के प्रथम सोमवार को राजाधिराज बाबा महाकाल की पालकी यात्रा सदर बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई। बाबा महाकाल की पालकी का शुभारंभ महापौर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया। पालकी यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो कि घंटाघर चैराहा, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चैराहा, मोहल्ला गंज चैराहा होती हुई डाक खाना चैराहा स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर पहुंची।

पालकी यात्रा में डमरू यात्रा, काली अखाड़ा, अदभुत झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। उज्जैन से आए डमरू भक्तजन जहां बजाते थे वहीं भीड़ उमड़ पड़ती थी। काली अखाड़ा, मनमोहक झाकियां अपनी छटा बिखेर रही थी। यात्रा मार्ग को तोरण द्वारों, रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। पालकी यात्रा में समिति के अध्यक्ष निक्की वार्ष्णेय, संस्थापक दुष्यन्त यादव, बंटू यादव, सुग्रीव यादव, वेदप्रकाश यादव, राहुल यादव, भूपेंद्र वार्ष्णेय, प्रिंस पोरवाल के अलावा शिवभक्त मौजूद रहे।