फिरोजाबाद। जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। नगला खंगर पुलिस ने वांछित चल रहे अभियुक्त निखिल पुत्र संजीव निवासी नगला बरी थाना नगला खंगर को पकड़ा है। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने पॉक्सों एक्ट में वांछित चल रहें गौरव पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी कटरा मीरा, सबलपुर पुत्र दिवारीलाल निवासी नगला हरी थाना नगला खंगर को गिरफ्तार किया है। थाना नारखी पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच लोगों जैनेंद्र पुत्र मेघसिंह, मुकेश पुत्र कालीचरन, दौजी पुत्र उमरा, रानू, रवीन्द्र पुत्रगण रामसनेही निवासीगण आलमपुर थाना नारखी को पकड़ा है। इनके पास से 2630 रू. नगद बरामद हुए है। थाना दक्षिण पुलिस ने हिमांशु पुत्र कमलेश न्यू रामगढ़, मोनू पुत्र श्याम किशोर निवासी उदीमोड़ इटावा, रामेश्वर दयाल पुत्र श्रीपाल निवासी करबला, रामवीर पुत्र मटरूलाल निवासी हिमायुपूर दक्षिण शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
फिरोजाबाद: पांच जुआरियों सहित 11 अपराधी अरेंस्ट
