फिरोजाबाद: पांच परिवारों का सुलहनामा कराकर भेजा घर

फिरोजाबाद: पांच परिवारों का सुलहनामा कराकर भेजा घर

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाएं जा रहे परिवार परामर्श केंद्र, प्रोजेक्ट दीदी में पांच परिवारों का सुलह समझौता कराकर हंसी खुशी से उनके घरों को रवाना किया। दम्पत्ति ने आगे झगड़ा न करने की शपथ ली। 

पुलिस परिसर में आयोजित कार्यक्रम महिला हेल्प डेस्क इंचार्ज प्रीती राय के नेतृत्व में परिवार परामर्श केंद्र आयोजित किया गया। जिसमें सात परिवारों के पति-पत्नी मौजूद रहे। काउंसलरों ने सुलह समझौता का प्रयास किया। जिसमें पांच परिवारों में आपस में रहने का निर्णय लिया।

आगे ऐसी गलती न करने का संकल्प लिया। पांचों परिवारों की कुशलक्षेम जानने के लिए आगामी तारीख पर बुलाया है। जिससे वह हंसी खुशी अपना जीवन यापन कर सकें। इस अवसर पर काउंसलर प्रदीप शर्मा, राहुल उपाध्याय, संजीव वर्मा, आरक्षी आरती, कविता, रेखा का सहयोग रहा।