फिरोजाबाद: पानी गर्म करने वाली रॉड से करंट लगने से 16 वर्षीय किशोरी की मौत

फिरोजाबाद: पानी गर्म करने वाली रॉड से करंट लगने से 16 वर्षीय किशोरी की मौत

फिरोजाबाद। खैरगढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में पानी गर्म करने के दौरान 16 वर्षीय आयुषी शर्मा की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, मृतका आयुषी शर्मा पुत्री मनोज शर्मा सुबह बाथरूम में पानी गर्म कर रही थी। इसी दौरान पानी गर्म करने वाली रॉड में अचानक करंट आ गया और वह उसकी चपेट में आ गई। हादसे के समय घर में कोई और मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद जब परिजन लौटे तो बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो आयुषी अचेत अवस्था में गिरी मिली।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग चीख-पुकार करते हुए उसे लेकर सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद आयुषी को मृत घोषित कर दिया। मृतका के फूफा प्रवीण शर्मा ने बताया कि आयुषी रोजाना की तरह स्नान से पहले पानी गर्म कर रही थी। तभी हादसा हुआ। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को घर ले गए।