फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र ने पांच परिवारों का कराया सुलहनामा

फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र ने पांच परिवारों का कराया सुलहनामा


फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में मिशन शक्ति के अंतर्गत परामर्श केंद्र द्वारा पांच परिवारों का सुलहनामा कराकर उन्हें हंसी खुशी घर भेजा है। पुलिस लाइन में आयोजित परामर्श केंद्र प्रोजेक्ट दीदी के अधिकारियों, कांउसलरों ने दम्पत्तियों द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई की। पति-पत्नी को बुलाकर सुलह नामा कराया। इस मौके पर पांच परिवारों का समझौता कराकर हंसी खुशी घर भेजा। इस दौरान महिला उपनिरीक्षक प्रीति राय, प्रदीप शर्मा, राहुल, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।