फिरोजाबाद। जनपद में 6 और 7 सितंबर को होने वाली पीईटी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। 25 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा में 45 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होगें।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने स्टेटिक, सेक्टर, केंद्र अधीक्षक, प्रभारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा के लिए शिकोहाबाद, फिरोजाबाद के 25 विद्यालयों निश्चित किए है। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी मजिस्ट्रेट, अधीक्षक प्रातः 6 बजे अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच जाएगें। परीक्षा कार्य में जिन कर्मचारियों की डूयूटी लगी है।
उनके फोन, डिवाइस जमा कर लिए जाएगें। किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, डिवाइस परीक्षा कक्ष में नही ले जा सकेगें। इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। बैठक में एडीएम विशु राजा, नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहें।