फिरोजाबाद: पारिवारिक विवादों को निपटाने में सहयोग करेगें पुलिस, सयुंक्त परिवार

फिरोजाबाद। आदर्श विकास संस्थान द्वारा चलायी जा रही राष्ट्र व्यापी मुहिम एक राष्ट्र एक परिवार संयुक्त परिवार सुखी परिवार पर आयोजित संगोष्ठी में पुलिस और संयुक्त परिवार पारिवारिक विवादों में एक दूसरे का सहयोग करेगें।

शांति निकेतन इंटरनेशनल स्कूल न्यू रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में अशोक गर्ग का जन्मोत्सव मनाया गया। अतिथियों ने कहा कि पुलिस जो समाज का संतुलन और सामंजस्य बनाये रखने के लिए हर समय तत्पर रहती है। पुलिस अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को पहले परिवार के मुखिया की तरह आपसी विचार विमर्श से मार्गदर्शक के रूप में सुलह कराने का प्रयास करती है। ना मानने पर भविष्य की कठिनाइयों भय को दिखाकर भी सामंजस्य बनाने का प्रयास करती है।

संयुक्त परिवार की संगोष्ठी में थाना उत्तर प्रभारी संजुल पांडे, थाना रामगढ़ संजीव कुमार दुबे, थाना ए.एच.टी विपिन कुमार, उप निरीक्षक रविशंकर, कांस्टेबल सुप्रिया सिंह, राजकुमारी रूपेंद्र सिंह, अमरपाल सिंह, कुलदीप शुक्ला, संजय शर्मा, सूर्य प्रकाश रावत, संजीव उपाध्याय, राजेश दुबे आदर्श, अशोक, राजेश शर्मा राजू, अंजना सिंह, अंशु सिंह, ममता गौतम आदि उपस्थित रहे।