फिरोजाबाद: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सुनी समस्याऐं

फिरोजाबाद। रविवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपने निजी आवास पर आमजन की समस्याओं को सुना, कई लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया। इस दौरान जमीन अधिग्रहण, पेंशन, आवास से संबंधी शिकायतें अधिक मिली। जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका, पर्यटन मंत्री ने आदेशित करते हुए कहा कि उक्त शिकायतों का जल्द से जल्द से निस्तारण किया जायें। तथा वह अपने कार्य में बदलाव लाएं, पेंशन आदि संबंधी छोटी-छोटी शिकायतों के लिए आमजन को राजनैतिक गलियारों में न भटकना पड़े।