फिरोजाबाद।: पर्यटन मंत्री ने करोड़ों की लागत से किया परियोजनाओं का लोकापर्ण

-पालीवाल हाॅल के सौंर्दीकरण कार्य का अतिथियों द्वारा किया गया लोकापर्ण

फिरोजाबाद। जिले को पर्यटन सहभगिता योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपये की लागत से तैयार की गई परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। वहीं तीन करोड़ की लागत से तैयार हुए पालीवाल हाॅल के सौंर्दीकरण कार्य का अतिथियों द्वारा लोकापर्ण किया गया। 

रामचंद्र पालीलाल ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में पर्यटन क्षेत्रों विकास कार्य कराए जा रहे है। इसी कड़ी में विभिन्न परियोजनाओं का लोकापर्ण किया गया हैै। जिससे जनता लाभांवित हो सके। सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा पालीवाल ऑडिटोरियम का सौंर्दीकरण 3.02 करोड़ से कराया गया हैै।


टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त ऋषि राज, नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद की अध्यक्ष रानी गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष डाॅ सतीश दिवाकर ने कहा कि पर्यटन क्षेत्रो का विकास होने से जिले को खियायती प्राप्त होगी। इस दौरान शहर पार्षदगण, निगम अधिकारी, कर्मचारी, जिला स्तरीय अधिकारी एवं भाजपा नेता मौजूद रहे। 

स्ट्रीट लाइटों से चमकेंगी सड़कें

फिरोजाबाद। शहर के विभिन्न स्थलों पर 3.75 करोड़ रुपये की लागत से नई स्ट्रीट लाइटों की स्थापना की गई है। इस पहल से शहर की रातें और सुरक्षित एवं रोशन होंगी। आम जनता ने इसे शहर के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया।