फिरोजाबाद। राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में ंखुरपका-मुहपका नियंत्रण कार्यक्रम के छटवे चरण में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सीडीओं ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह अभियान आगामी 45 दिनों तक चलेगा। 23 जुलाई से 5 सितबंर तक पूरे जिले में 6 लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। पशुपालकों को टीकाकरण के लाभ और पशु रोगों की रोकथाम के बारे में जागरुक किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा एफएमडी एक अत्यंत संक्रामक रोग है जो पशुओं की उत्पादन क्षमता को प्रभावित करता है।
फिरोजाबाद: पशुओं के रोगों की रोकथाम के लिए चलेगा टीकाकरण अभियान
