फिरोजाबाद: पति ने की पत्नी की हत्या

-कहासुनी के बाद सिर पर भारी वस्तु से किया वार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र स्थित श्रीराम कॉलोनी हरी नगर गली नंबर एक में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। 

योगेश दीक्षित ने अपनी पत्नी अर्चना दीक्षित के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किया। इस हमले में अर्चना की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हत्या से पहले पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी।

सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस के साथ एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरुण कुमार चैरसिया घटना स्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने घटनास्थल पर मामले की जानकारी दी। पुलिस आरोपी पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। मामले की जांच जारी है और पुलिस हत्या के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटी है।