फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के पेतपूरा गांव में गुरुवार को पैसों के लेनदेन को लेकर हिंसक घटना सामने आई। पड़ोसी पीतम, निहाल सिंह और उनके बेटे प्रशांत ने जितेंद्र के घर में घुसकर परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस हमले में जितेंद्र, उनकी पत्नी कुसमा देवी, मां मुन्नी देवी, बेटी माधुरी और चाची सुदामा घायल हो गए। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर पहले गाली-गलौज हुई। इसके बाद आरोपियों ने हमला कर दिया। थाना खैरगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि छोटे-छोटे विवाद बड़े झगड़े का रूप ले लेते हैं। इससे गांव की शांति भंग होती है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।