फिरोजाबाद। निपुण भारत मिशन एवं बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में पेयरिंग स्कूलों की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारियों से ली गई।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन स्कूलों का पेयरिंग ब्लॉकों में हुआ है। वहां के बच्चों की उपस्थिति को स्कूलों में शत प्रतिशत कराये। अगर इसमें कोई भी लापरवाही करता हुआ पाया गया, तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जो स्कूल खाली हुए हैं, वहां पर बाउंड्री बाल अवश्य कराई जाए। साथ ही इन स्कूलों का उपयोग आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु, बच्चों के पढ़ने हेतु पुस्तकालय के निर्माण हेतु किया जाए। खाली स्कूल अराजकता का अड्डा न बन पाए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने कहा कि जनपद में कुल 180 स्कूलों की पेयरिंग की गई। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत 2025-26 में कुल 128893 बच्चों का नामांकन हो चुका है। टाउन एरिया मे 8578 बच्चों का, जसराना में 10753 बच्चों का, फिरोजाबाद में 17201 बच्चों का, अराँव में 9336 बच्चों का, एका में 12168 बच्चों का, टूंडला में 18710 बच्चों का, मदनपुर में 12406 बच्चों का, नारखी में 15533 बच्चों का, जबकि खैरगढ़ में 11498 बच्चों का, नामांकन हुआ है। 1740 बच्चे ऐसे हैं जो कहीं भी स्कूल नहीं जा रहे हैं। बैठक में सीडीओं शत्रोहन वैश्य, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी केएम सिंह, सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।