फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे स्व. मनोहर सिंह बाबू की स्मृति में 6 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला आईवी सुपर किंग्स एवं आईवी कैपिटल के मध्य खेला गया। जिसमें आईवी सुपर किंग्स की टीम ने फाइनल जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
फाइनल मुबाबले में आईवी सुपर किंग्स के कप्तान अमन कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवरों में 5 विकेट खोकर 157 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसमें बल्लेबाज अमन कुमार ने 5 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली, उनका बखूबी साथ देव गुर्जर 25, आयुष चैधरी ने 18 रन बनाकर दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे आईवी कैपिटल के बल्लेबाजो ने निर्धारित 15 ओवरों में 3 विकेट होकर 156 बनाकर मैच को ड्रॉ करा दिया। जिसमें कप्तान मयंक राठौड़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 58, पीयूष गुर्जर 28, दक्ष वर्मा 26 रनों की शानदार पारी खेली।
मैच का परिणाम नहीं निकल सका, जिसके फल स्वरुप सुपर ओवर कराया गया। जिसमें आईवी कैपिटल ने 1 ओवर में 9 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईवी किंग्स ने एक विकेट खोकर 5 गेंदों में जीत दर्ज की। आईवी किंग्स ने आईवी प्रीमियर लीग की विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ दिलीप यादव, विशिष्ट अतिथि उमाशंकर यादव, डॉ सुनील जैन, बृजेश यादव, नीलम यादव, नीरज यादव, राजेश यादव, विकास पालीवाल, सोनू बघेल, राजेश दुबे मौजूद रहे। मुख्य अतिथि डॉ दिलीप यादव ने विजेता ट्रॉफी आईवी सुपर किंग के कप्तान अमन यादव को दी।
वहीं उपविजेता टीम की ट्रॉफी आईवी कैपिटल के कप्तान मयंक राठौड़ को उमाशंकर यादव ने प्रदान की। बेस्ट बैट्समैन का खिताब अमन यादव को राजेश यादव एवं बेस्ट बॉलर का खिताब संकेत गुर्जर को डॉ सुनील जैन ने प्रदान किया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आदित्य सिंह को बृजेश यादव ने प्रदान किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.नंदिनी यादव एवं प्रबंधक वीरेंद्र यादव सेठ ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।