फिरोजाबाद। तहसील सदर में तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। 51 शिकायतों में 5 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। शेष का एक सप्ताह में निस्तारित कराने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस में एसडीएम सदर सत्येन्द्र कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की शिकायतों को सुना। कुछ का त्वरित समाधान प्रस्तुत किया। समाधान करने का आश्वासन दिया। हिमांशु गुर्जर ने अपने खेत की पैमाइश राजस्व टीम से करने का अनुरोध किया, जिसमें उसके प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक लेखपाल और एसएचओ की टीम बनाकर त्वरित उनकी समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएफओ भागेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी रामबदन राम, तहसीलदार सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहें।