फिरोजाबाद: फरियादियों की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाएः डीएम

- थाना समाधान दिवस में डीएम, एसएसपी ने लोगों की सुनी शिकायतें

फिरोजाबाद। जन समस्याओं के तत्काल निस्तारण कराने के लिए अधिकारियों जनता की शिकायतें सुनी। फरियादियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

थाना जसराना में आयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए उन्हें आश्वास्त किया कि उनकी समस्या का निराकरण तत्काल कराया जाएगा। शिकायतें पारदर्शिता के साथ निपटाई जाएगी। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त रूप से टीम बनाकर मौके पर भेज कर प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराये। थाने पर आने वाली प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें। उनका त्वरित समाधान कराये। थाना समाधान दिवस में एडीएम संगीता गौतम, सीओं जसराना तेजस त्रिपाठी, थाना प्रभारी शेर सिंह आदि मौजूद रहे।