फिरोजाबाद। जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह, लैपटॉप, मोबाइल बरामद किए है।
थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस ने साइबर क्राइम अपराधी को गश्त के दौरान छापा मारकर गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने साइबर क्राइम टीम के सहयोग से धीरज उर्फ लकी पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी नगला उदी, थाना बसईमौहम्मदपुर को चन्द्रवार किला के पास से पकड़ा है। जिसके कब्जे से 01 लैपटाप व 02 मोबाइल फोन बरामद हुए है। थाना नसीरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो एसएससी, जीडी की भर्ती में फर्जी कागजात लगाकर ठगी करने का कार्य करते थे।
थाना नसीरपुर पुलिस ने यूपी एसटीएफ आगरा के सहयोग से फर्जी तरीके से ठगी करने वाले प्रदीप कुमार पुत्र लायक सिह निवासी ग्राम नगला चन्दा थाना नसीरपुर, चन्द्रवीर उर्फ छोटू पुत्र ब्रहमदेव निवासी ग्राम गुढा थाना नसीरपुर को फर्जी दस्तावेजों के साथ पकडा है। थाना पचोखरा पुलिस ने गश्त के दौरान छापा मारकर दिलीप पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम नगला पुन्नू थाना पचोखरा को तमंचा कारतूस सहित पकडा है। थाना रसूलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गैंगस्टर के अभियुक्त गौरव पुत्र बांकेलाल निवासी एलानी नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर को तमंचा कारतूस सहित पकड़ा है।