फिरोजाबाद: फोर्मर प्रेसिडेंट्स फोरम मीट में महिला शक्ति की पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

फिरोजाबाद। जायंट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन-5 के ’फोर्मर प्रेसिडेंट्स फोरम मीट 2025 का भव्य आयोजन आशीष गार्डन चंदौसी में हुआ।

जिसमें जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति की अध्यक्षा प्राची अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष बीना चैहान, सौम्या चैहान, उषा पाराशर एवं रश्मि अग्रवाल को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में 76 जायण्ट्स समूहों से 300 सौ से अधिक डेलीगेट्स ने सहभागिता की। वहीं मुख्य अतिथि एसपी चतुर्वेदी एवं दिनकर अमीन ने सीमा वर्मा सम्पादक ’प्रेसिडेंट्स एण्ड फोर्मर प्रेसिडेंट्स टेलीफोन डायरेक्टरी 2025 के प्रारुप का विमोचन किया।