फिरोजाबाद: पिछड़े इलाके का विकास के साथ नए रोजगार के अवसर मिलेगेंः जयवीर सिंह

-पर्यटन मंत्री ने रामदासपुरा मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का भूमि पूजन कर किया शुभारम्भ

- 9.5 किलोमीटर स्वीकृत मार्ग पर खर्च होगें 56.31 लाख रू 

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद-फतेहाबाद मार्ग से रामदासपुरा यमुना नदी पुल तक मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने किया। स्वीकृत मार्ग की लम्वाई 9.5. किलोमीटर है, जिसमें 56.31 लाख रुपए की लागत आएगी। 

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस मार्ग के चैडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से इस पिछडे इलाके का विकास होगा। साथ ही रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। यहाँ के युवाओं को रोजगार के लिए अन्यत्र नही जाना पड़ेगा। हमारी सरकार में कानून का राज्य स्थापित होने से अपराधियों और आतंकियों का अंत हुआ है। यही कारण है कि हमारा प्रदेश ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहा है।


पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अतर सिंह को निर्देशित किया है कि मार्ग के चैडीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्य में एक साल से ज्यादा समय नही लगना चाहिए। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि मार्ग के चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण से यहाँ के लोगो को आवागमन की सुविधा तो होगी। साथ ही साथ औद्योगिक विकास की संभावनाएं भी बढ़ेगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने विकास पर चर्चा की। खंड विकास अधिकारी नवीन, एसडीएम गजेंद्र पाल आदि अधिकारी उपस्थित रहे।