फिरोजाबाद। आयुक्त ग्राम विकास द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ऑनलाइन समीक्षा बैठक में जनपद के दो ब्लॉकों एका और टूण्डला के सत्यापन की स्थिति सबसे खराब पाई गयी। दोनो ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारियों बृजेश एवं प्रभात रंजन का जुलाई माह का वेतन रोकने का निर्देश आयुक्त ग्राम विकास को दिए। एका में 26.91 प्रतिशत, टूंडला ब्लॉक में 28.95 प्रतिशत ही सर्वे का कार्य हुआ है। इतने कम सर्वे पर आयुक्त ग्राम विकास अत्यंत नाराज दिखे, उन्होंने दोनों ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियों को चेतावनी दी है। सत्यापन का कार्य शत-प्रतिशत नहीं हुआ कार्रवाई की जाएगी।
फिरोजाबाद: पीएम आवास ग्रामीण योजना के सर्वे में दो ब्लाक पिछड़े, दोनो वीडियो का वेतन रोका
