फिरोजाबाद: पितृपक्ष पर महिला शक्ति ने साधूसंतों को कराया भोजन

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति ने सेवा सप्ताह के तहत पितृपक्ष में पितृरों की तृप्ती के लिये राधा मोहन मंदिर में गरीबों और साधुओं को भोजन कराया। साथ ही सभी को दान दक्षिण देकर विदा किया। 

संस्था अध्यक्ष प्राची अग्रवाल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुये महिला शक्ति द्वारा गुरूवार को पितृरो को तृप्ती के लिये राधा मोहन मंदिर में गरीबों एवं सांधू सतों को भोजन कराया गया। साथ ही सभी को भोजन के बाद दक्षिणा दी गई। प्रशासनिक निर्देशिका रीना गर्ग और वित्त निर्देशिका दीपा अग्रवाल ने बताया कि महिला शक्ति का कार्य ही लोगों की सेवा करना है।

इसी के तहत आज सभी महिला शक्ति की बहिनों के द्वारा गरीबों एवं साधूजनों को भोजन कराया गया है। इस दौरान कमलेश सचदेवा, पूनम गुप्ता, सीमा सिंघल, लवली तैलंग, रश्मि अग्रवाल, निहारिका, रेनू, मीना बंसल, शालिनी जैन, अंजू अग्रवाल, तनु माथुर, गोरी बंसल, अनुपमा जैन, निशा गुप्ता, आशा अग्रवाल, सरिता गुप्ता आदि रही।