फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाइयों के तहत हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में आशु प्रथम, छवि पोरवाल द्वितीय तथा वैभवी चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं में मोनल और बबिता के कला-कौशल को भी विशेष रूप से सराहा गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू वर्मा ने विजयी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर विनीता यादव, प्रोफेसर प्रेमलता एवं डॉक्टर शालिनी मिश्रा ने अपना सर्वमान्य निर्णय देकर प्रतियोगिता को सफल बनाया।
कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधवी सिंह, डॉ अंजू गोयल ने किया। इस अवसर पर डॉ रूमा चटर्जी, डॉक्टर नूतन राजपाल, डॉ अर्चना अग्रवाल, डॉ ममता अग्रवाल, रेखा, प्रीति सिंह, साक्षी मिश्रा साहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।