फिरोजाबाद। रहना रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय फिरोजाबाद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम मोहनदीपुर स्थित माँ वीणा वादनी स्कूल में प्रकृति संरक्षण की भावना को उकेरने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता और तिरंगा रैली का भी आयोजन हुआ। युवाओं ने बहुत सुंदर पोस्टर बनाकर अपनी कला के साथ ही प्रकृति के महत्व को उजागर किया। तिरंगा यात्रा में लगभग 200 स्टूडेंट्स शामिल हुये।
खुशी दीदी ने कहा कि प्रकृति सुरक्षा के प्रयास के लिए युवाओं को जागृत करना चाहिए। प्रधानाचार्य प्रेमपाल यादव और समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक शिव कुमार कुशवाहा ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में करीब 25 युवाओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में चित्र के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान अविनाश , सुमन राठौर, नूतन बहन, तन्वी आदि मौजूद रही। पोस्टर प्रतियोगिता में राधिका यादव ने प्रथम, किट्टू यादव ने द्वितीय, मानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी मैडल देकर सम्मानित किया।