फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि जिंदल नर्सिंग होम, दुर्गा नगर में इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाए जाने से महिला की जान गई। ऑपरेशन के बाद महिला ने एक बेटे को जन्म दिया था। बाद में गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी फैलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर हालात को किसी तरह शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, मसरूर गंज गली नंबर 10 निवासी 26 वर्षीय राबिया पत्नी मोहम्मद जुनेद की शादी करीब 11 महीने पहले हुई थी। राबिया गर्भवती थी और गुरुवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उसे दुर्गा नगर स्थित जिंदल नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। आरोप है कि नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद बच्चे का जन्म हो गया और बेटा पैदा हुआ। इसके कुछ ही समय बाद महिला की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजनों का कहना है कि गलत इंजेक्शन लगाए जाने की वजह से राबिया की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं अस्पताल प्रशासन ने आरोपों से इंकार किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना रसूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच का भरोसा दिलाया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
वह शव लेकर घर चले गए। इस दर्दनाक घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शादी के महज 11 महीने बाद ही राबिया की मौत से मोहल्ले में भी शोक की लहर है। वहीं, परिजन नवजात शिशु को देखकर बार-बार गश खा रहे थे। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था। उसके बाद वह शव लेकर घर चले गए।