फिरोजाबाद: प्रताड़ना से परेशान युवक ने दी जान

-कार्रवाई न होने पर परिजनों का काटा हंगामा

फिरोजाबाद। शहर के रामनगर क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 20 वर्षीय चंचल उर्फ अर्जुन पुत्र श्यामवीर सविता ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

परिजनों के अनुसार, चंचल रामनगर में ही सोनू विहारी की चूड़ी की सिट पर काम करता था। कुछ समय पूर्व उसने काम के दौरान पाँच हजार रुपये ट्रांसफार कर लिए थे, जिसके चलते मालिक सोनू बिहारी और साथियों द्वारा उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। आरोप है कि उसे रोजाना ताने दिए जाते थे और कल उसके साथ मारपीट भी की गई थी।

इस प्रताड़ना से मानसिक रूप से टूट चुके चंचल ने सोमवार को रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि घटना से पहले भी आरोपी काम की शिकायत लेकर उनके घर पहुंचे थे और पैसे की मांग की थी। इसके बाद से चंचल तनाव में रहने लगा और घर भी नहीं लौटा।

आखिरकार दबाव और शर्मिंदगी से परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।


परिजनों ने आरोप लगाया कि थाने में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे गुस्साए परिवार और मोहल्ले वालों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम हट सका।